पूर्वी दिल्ली के होटल लीला में रुकेंगे डॉक्टर-नर्स, होटल ताज से आएगा खाना

कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में लगे लोकनायक और जीबी पंत अस्पताल डॉक्टरों के लिए होटल ललित किराए पर लेने के बाद अब दिल्ली सरकार ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी और जीटीबी अस्पताल के डॉक्टरों तथा नर्सों के लिए पूर्वी दिल्ली के होटल लीला को भी किराए पर लिया है। 


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब दो होटल में सभी मेडिकल स्टाफ के लिए ठहरने की व्यवस्था है। इन अस्पतालों में सबसे ज्यादा कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

डॉक्टरों ने यहां रुकना शुरू भी कर दिया है। इसलिए जरूरी है ताकि हम अपने कोविड योद्धाओं को संक्रमण से बचा सकें। कोरोना के इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ तथा मरीजों के लिए भी फाइव स्टार होटल ताज से कैटरिंग करवा रहे हैं। होटल ताज फ्री कैटरिंग के लिए तैयार हो गया है।