दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए लोग देश के विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से बड़ी संख्या में दिल्ली और गाजियाबाद में भी जमात में शामिल होने वाले लोग भर्ती हैं। इन लोगों ने कल दिल्ली और गाजियाबाद दोनों जगह हंगामा किया। इस पर जिले के सीएमओ ने पुलिस को एक शिकायती पत्र भी लिखा। इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जहां दिल्ली में इलाज करा रहे जमातियों ने टेस्ट कराने से इनकार किया, वहीं गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती 5 जमातियों ने तो हद कर दी। उन लोगों ने स्टाफ नर्सों के सामने कई बार अभद्रता की और समझाने पर चिल्लाने लगे।
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के हंगामे के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन लोगों से कहा कि अगर तुम लोग शांत नहीं हुए तो सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने ये भी कहा कि जेल में आइसोलेशन वार्ड बन चुका है, वहीं जेल में सबका इलाज होगा। इसके बाद जमाती शांत हुए।
दिल्ली के एलएनजेपी में भर्ती जमातियों ने टेस्ट कराने से किया इनकार
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के निदेशक डॉ. किशोर सिंह ने गुरुवार को बताया कि अभी हमारे पास कोरोना के 216 मरीज हैं, जिसमें से 188 मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने बताया था कि उनमें से हमें अब तक 24 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो काफी चिंताजनक है।
डॉ. किशोर सिंह ने बताया कि अस्पताल में लाए गए तबलीगी जमात के कई सदस्य उनके टेस्ट और अस्पताल में भर्ती किए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसा करके उन्होंने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। इसे देखते हुए अब उन तीन ब्लॉकों के आसपास पुलिस को तैनात किया गया है, जहां तबलीगी जमात के इन लोगों को रखा गया है।
सीएमओ ने लिखा पुलिस को शिकायती पत्र
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती जमात के कोरोनो मरीजों के अभद्र को लेकर सीएमओ ने पुलिस से शिकायत की है। पता चला है कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तब्लीगी जमात के लोग नर्सों को भद्दे इशारे कर रहे हैं और वार्ड के बाहर घूम रहे हैं। नर्सों ने इसकी शिकायत की थी। उसके बाद सीएमओ ने पुलिस को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।